India got a new Shoaib Akhtar भारत को मिला एक नया शोएब अख्तर

  1. अपनी रफ्तार से सबको आश्चर्य चकित करने वाले मयंक यादव की हम बात कर रहे हैं जी हाँ हम उसी मयंक कि बात कर रहे हैं जिसने अपनी गेंदबाजी से सारे क्रिकेट प्रेमियो के दिल को जीता है लगातर दो आईपीएल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे और अपने आप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिये अपने आप को प्रदर्शित किया मयंक यादव ने 2 आईपीएल मैच में 6 विकेट लिए है और सबसे तेज गेंद 156.7 के स्पीड से डाली है

मयंक का जन्म  17 जून 2002 में हुआ था मयंक यादव को बचपन से ही क्रिकेट से बहुत प्यार था

मयंक यादव दिल्ली पंजाब बाग के रहने वाले हैं और दिल्ली से ही क्रिकेट खेलते हैं

मयंक 15 साल के थे जब वे सॉनेट क्लब से जुड़े अपनी गेंदबाजी पर स्पीड और लेंथ को बरकरार रखने के लिए मयंक ने खूब परिश्रम की

मयंक दिल्ली कैपिटल के लिए नेट गेंदबाज रह चुके है

2022 में मयंक को LSG ने 20 लाख  की price मैं खरीदा

चोट के कारण मयंक 2023 के आईपीएल में नहीं खेल पाए

मयंक डेल स्टेन को अपना आयडल मानते हैं

मयंक के कोच मयंक को राजधानी एक्सप्रेस के नाम से भी बुलाते हैं

मैच के बाद मयंक ने कहा  कभी नहीं सोचा था इतना अच्छा डेब्यू होगा मैच से पहले नर्वस था अपने स्पीड पर कायम रहने और स्टम्प पर निशाना साधने की कोशिश की, शुरुआत में  स्लो गेंद डालने की सोच रहा था मगर फिर में अपनी रफ्तार के साथ बना रहा पहला विकेट बेरोकटो का खास था इतनी कम उम्र में डेब्यू करना अच्छी बात है कुछ सपने हैं लेकिन चोट आड़े आई तो मदद नहीं की जा सकती।

1 thought on “India got a new Shoaib Akhtar भारत को मिला एक नया शोएब अख्तर”

Leave a Comment